संगीत को लेकर टीवी पर यूं कई रियलिटि शो आते रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ बरसों में ‘इंडियन आइडल’ ने जिस तरह दिलकश संगीत की दुनिया सजाई है वह बेमिसाल है। यूं इस तरह के शो की बड़ी शुरुआत सबसे पहले ज़ी टीवी के ‘सारेगामापा’ ने के थी। ‘सारेगामापा’ ने भी एक से एक नयी संगीत प्रतिभा देश को दी। लेकिन धीरे धीरे ‘इंडियन आइडल’ ने आगे बढ़कर अन्य सभी शो को पीछे छोड़ दिया। अब एक बार फिर सोनी चैनल 10 सितंबर से ‘इंडियन आइडल’ का नया सीजन शुरू करने जा रहा है। जिसका प्रसारण हर शनिवार, रविवार रात 8 बजे होगा।
‘इंडियन आइडल’ के इस सीजन 13 में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी जज होंगे। जबकि होस्ट का जिम्मा इस बार भी
आदित्य नारायण को सौंपा गया है। इस बार ‘इंडियन आइडल’ की टैग लाइन है- फिर साथ आने का बहाना है, अब मौसम
म्यूजिकाना है। पिछली सीजन में ‘इंडियन आइडल’ ने जिस तरह पवनदीप, अरुणिता,
सायली, निहाल और षण्मुख प्रिया जैसे दिलकश गायक-गायिका दिये
उससे इस सीजन से उम्मीदें और भी बढ़ गयी हैं। चैनल ने देश भर से गायन प्रतिभा खोजने
के लिए 11 शहरों में ऑडिशन किए थे। जिनसे चिराग कोतवाल,अनुपमा
पात्रा, नवदीप वडाली और संचारी सेनगुप्ता जैसी कई प्रतिभा
अपने गीत-संगीत से सभी को मंत्र मुग्ध करने के लिए तैयार हैं।