पिछले करीब 5 बरसों से टीवी से दूर रही अभिनेत्री उल्का गुप्ता अब फिर से टीवी की दुनिया में लौट आई है। स्टार प्लस पर 30 मई से शुरू हो रहे सीरियल ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ में उल्का अब बन्नी के नए अंदाज़ में नज़र आएगी। सीरियल का प्रसारण सोमवार से शनिवार रात 9 बजे के समय में होगा। महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित यह सीरियल, खाने की होम डिलीवरी करने वाली एक साहसी लड़की बन्नी की कहानी है। काम की तलाश में अपने घर से दूर शहर आए लोगों को बन्नी के बनाए खाने में घर जैसे खाने का आनंद मिलता है।
सीरियल में उल्का के साथ एक दिव्यांग व्यक्ति युवान की भूमिका में अभिनेता प्रवीश मिश्रा हैं। उल्का को पहली पहचान 2009 में ज़ी टीवी के सीरियल ‘झांसी की रानी’ से मिली थी। जिसमें उल्का ने कम उम्र की झांसी की रानी यानि मनु का किरदार निभाया था। बाद में वीर शिवाजी, सात फेरे और महादेव जैसे कुछ और सीरियल भी उसने किए।
उल्का कहती है-‘’सीरियल के
बाद मैं बॉलीवुड और साउथ की फिल्में करने लगी। लेकिन अब जब फिर से टीवी के लिए
बन्नी की चुनौतीपूर्ण भूमिका का प्रस्ताव मिला तो मुझे अच्छा लगा।‘’ बता दें सीरियल का निर्माण शशि-सुमित मित्तल ने किया है। यूं यह सीरियल
स्टार जलसा पर प्रसारित हो चुके बांग्ला सीरियल ‘खुकुमोनी
होम डिलीवरी’ का हिन्दी रिमेक है।