‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर-2’ को भी सौम्या कांबले के रूप में आखिर एक ऐसा विजेता मिल गया जिसके लिए डांस ही ज़िंदगी और डांस ही खुशी है। यूं पुणे की सौम्या कांबले अपने डांस में जिस तरह बिजली सी थिरक रही थी, उसे देख संभावना बन रही थी कि सौम्या ही जीतेगी। इस शो में विशिष्ट अतिथि के रूप में आई गायिका आशा भोसले ने तो सौम्या का तरंगी नृत्य देख उन्हें ‘हमारी छोटी हेलेन’ तक कह दिया था।
उधर पिछले दिनों जब सौम्या शो के
बेस्ट 5 के साथ शो के फ़िनाले में पहुंची तो उनके पिता ने कहा था- ‘मेरे बेटी बेस्ट डांसर ही नहीं बेस्ट डॉटर भी है। उनके पिता के इस आदर्श
वाक्य से निश्चय ही देश की बेटियों का सिर ऊंचा हुआ है। इधर अब विजेता बनने पर
सौम्या को सोनी की तरफ से 15 लाख रुपए और मारुति की स्विफ्ट कार मिली है। सौम्या
की कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी 5 लाख रुपए का पुरस्कार मिला है। विजेता बनने पर
सौम्या का कहना था-‘’ मैं अपनी अनुभूति को शब्दों में नहीं
बता सकती। मैं भावुक हो गयी हूँ। यहाँ मैंने बहुत कुछ सीखा है। आगे क्या होगा यह
मुझे नहीं पता लेकिन डांस निश्चय ही मेरी ज़िंदगी का अहम हिस्सा रहेगा।‘’