फिर कोरोना पॉजीटिव होते सितारे

 


देश में जैसे ही कोरोना ने फिर से रफ़्तार पकड़ी, तो फिल्म टीवी सितारे भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। करीना कपूर, जॉन अब्राहम,मृणाल ठाकुर, अर्जुन कपूर और प्रेम चोपड़ा जैसे बड़े फ़िल्मी सितारों के बाद अब टीवी सितारो के बीच भी कोरोना बहुत तेज़ी से फैलता जा रहा है। चंद दिनों में ही टीवी जगत की बहुत सी हस्तियों को कोरोना हो गया है। जिनमें टीवी क्वीन एकता कपूर  भी शामिल है। एकता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि सभी  सावधानियों को बरतते हुए भी वह कोरोना पॉजीटिव हो गई है,लेकिन वह ठीक है। एकता ने यह भी लिखा है कि पिछले दिनों में जो भी उनके संपर्क में आया है वो टेस्ट जरूर कराए। 

कता के अलावा उन्हीं  के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते है- 2' के मुख्य पात्र राम कपूर यानी अभिनेता नकुल मेहता भी कोरोना पॉजीटिव हो गये हैं। तो वहीं कई फिल्म टीवी सीरियल कर चुके दिग्गज अभिनेता सुधीर पांडे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सुधीर पांडे ने विशेष बातचीत में बताया कि वह हल्द्वानी के एक समारोह में हिस्सा लेकर 31 दिसंबर को मुंबई लौटे तो एक जनवरी को ही उन्हें कोरोना ने जकड़ लिया। इससे उनके सीरियल ससुराल गेंदा फूल-2 की शूटिंग भी मैं नहीं कर पा रहा। उधर इंडियाज गॉट टैलेंट के नए सीजन के होस्ट अर्जुन बिजलानी, मशहूर अभिनेत्री  द्रष्टि धामी और डलनाज ईरानी को भी कोरोना हो गया है। कोरोना का बम टीवी जगत पर जिस तरह फूट रहा है वह बेहद चिंताजनक है। इससे एक बार फिर से टीवी सीरियल की शूटिंग में भी बाधा आनी शुरू हो गयी है। हमारी प्रार्थना  है कि सभी पीड़ित जल्द ही स्वस्थ हों।