‘मेरे साईं’ में अब साईं की जन्म कथा

 

सोनी चैनल पर मेरे साईं- श्रद्दा और सबूरी सीरियल को चलते हुए चार साल से भी अधिक हो गए हैं। फिर भी दर्शक इसे अब भी पूरे चाव से देखते हैं। इधर मेरे साई के जब एक हज़ार एपिसोड भी पूरे हो गए हैं तो दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ाने के लिए इसमें अब साई के जन्म की कहानी दिखाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए बाल साई की भूमिका के लिए बाल कलाकार गुनव मल्होत्रा को लिया गया है। जबकि अभिनेता गिरिश ओक सूत्रधार बनकर साई कथा को उनके बाल्य काल में ले जाएँगे। साई बाबा को लेकर पहले कुछ सीरियल भी आए हैं तो फिल्म भी। लेकिन साई की बाल गाथा पहले कभी नहीं दिखाई गई। इसलिए यह प्रसंग दर्शकों के लिए दिलचस्प बन सकता है। साई के बचपन की कथा दर्शकों को पसंद आए इसके लिए इस सीरियल की टीम ने शिर्डी जाकर साई मंदिर में प्रार्थना की। जिसमें बड़े साईं बनने वाले तुषार दलवी के साथ, नए बाल साईं बने गुनव मल्होत्रा के साथ अभिनेत्री किशोरी गोडबोले भी थीं। गुनव का कहना है-‘’ मेरी माँ और दादी मुझे साईं बाबा की कहानी सुनाती थीं। इसलिए मैं साईं की करुणा और कार्यों से प्रेरित रहा हूँ। अब मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ कि मुझे उनके बचपन की भूमिका निभाने का मौका मिला है।‘’