जब कुछ बरस पहले स्टार प्लस पर ‘ससुराल गेंदा फूल’ का प्रसारण होता था तो अभिनेत्री रागिनी खन्ना इस सीरियल का सबसे बड़ा आकर्षण थीं। नायिका सुहाना की भूमिका में रागिनी ने अपनी सुंदरता और शानदार अभिनय से इस शो में चार चाँद लगा दिये थे। इसलिए जब इसके सीजन 2 के शुरू होने का समाचार मिला तो अच्छा लगा। लेकिन इस बार जय सोनी, सुप्रिया पिलगांवकर और सुधीर पांडे जैसे नाम तो सामने आए लेकिन रागिनी का नाम गायब दिखा तो आश्चर्य हुआ। इसलिए हमने चैनल से पूछा कि क्या रागिनी इस बार नहीं है ? तो चैनल ने बताया –‘’रागिनी को इस बार इसमें शामिल तो कर लिया गया है। आखिर रागिनी इस शो का लकी चार्म रही हैं।
लेकिन वह सीरियल के शुरुआती एपिसोड में ही रहेंगी। लेकिन कुछ एपिसोड के लिए ही सही
हम रागिनी का स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं। रागिनी के आगमन से पुरानी यादें
ताजा होंगी।‘’ रागिनी कहती हैं-‘’इस
सीरियल में फिर से आना मेरे लिए जहां सम्मान की बात है, वहाँ
यह घर वापसी जैसा है।‘’ इधर दिलचस्प यह भी है कि ‘ससुराल गेंदा फूल’ के इस दूसरे सीजन का प्रसारण
स्टार भारत पर 7 दिसंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे के समय में होगा। जबकि 9
दिसंबर को रागिनी का जन्म दिन है। इसलिए यह तो चैनल की ओर से रागिनी के लिए ‘बर्थडे गिफ्ट’ ही हो गया।‘’