- कृतार्थ सरदाना
प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव बृहस्पतिवार 7 अक्टूबर से बृहस्पतिवार 14 अक्टूबर 2021 तक बडी धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर साधारणत बहुत बडी संख्या में भक्त माँ झंडेवाली देवी जी के दर्शन करने आते हैं और अपनी व अपने परिवार की सुख समृदि की कामना करते हैं ।
इस बार भी मंदिर प्रबंधन द्वारा उन की सुविधा व सुचारू दर्शन के लिए सारे प्रबंध किये गये है।देश की वर्तमान परिस्थिति व सरकारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुऐ भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा
बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा रानी झांसी मार्ग, देश बंधु गुप्ता मार्ग व वरूणालय की ओर से प्रवेश होगा जहाँ लाईन में लगते समय व भवन मे प्रवेश करते समय हर व्यक्ति का थर्मल चैक होगा व उन्हे सेनीटाईज किया जायेगा। मंदिर प्रांगण मैं बैठने की अनुमति नहीं होगी।भक्त माँ के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे जहाँ उन्हे माँ के भंडारे का प्रसाद दिया जायेगा।मंदिर में फूल माला या प्रसाद लाना वर्जित होगा ।
प्रात:4.00 बजे व साँय 7 बजे माँ की आरती व बद्री भगत वेद विद्यालय, मंडोली के आचार्य व छात्रों द्वारा वेद पाठकिया जायेगा एवंम् प्रत्येक दिन 4 गायक टोलियां मंदिर में मां का गुणगान करेंगी जिस का सीधा प्रसारण मंदिर के यू-टयूब पर किया जायेगा।
सुरक्षा के लिये मंदिर परिसर व बाहर 150 सी सी टी वी कैमरे लगाये गये हैं जो मंदिर के सुरक्षा कर्मी व पुलिस की कडी निगरानी रहेगी।