अंकिता लोखंडे टीवी एक अच्छी अभिनेत्री तो है ही लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में भी रहती हैं। चाहे ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल के दौरान सुशांत राजपूत से अपनी दोस्ती और प्रेम के कारण या फिर बाद में दोनों के ब्रेकअप के कारण। यहाँ तक सुशांत के निधन के बाद भी अंकिता ने सुशांत को जिस शिद्दत, सम्मान और प्रेम से याद किया उसके लिए तो अंकिता को काफी सराहना मिली। अब अंकिता जहां ‘पवित्र रिश्ता-2’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी वापसी करने जा रही है। वहाँ ज़ी टीवी के ‘गणेश उत्सव’ में भी अंकिता अपने नृत्य और अंदाज़ से धमाल करने वाली हैं।
‘गणेश उत्सव विद ज़ी टीवी’ का
प्रसारण रविवार 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगा। इस कार्यक्रम में यूं तो शबीर आहलूवालिया, सृति झा, धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य भी अपनी
प्रस्तुति देंगे। लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण अंकिता लोखंडे का रहेगा। ज़ी टीवी की
टीम का दावा है अंकिता अपनी परफ़ोर्मेंस से ‘गणेश उत्सव’ के इस कार्यक्रम को यादगार बना देगी। अंकिता की बप्पा की स्तुति में
परियों जैसे अवतार में अष्टविनायक नृत्य प्रस्तुति बेहद शानदार है। अंकिता का सफ़ेद
साड़ी में ‘एकदंताया वक्र्तुंडाया’ और ‘सुखकर्ता दुखहर्ता’ गीतों पर नृत्य से भी मंच पर
धमाल कर देती है।