मैं अपने किरदार को जी रही हूँ- एतशा

 

सोनी चैनल के सीरियल पुण्यश्लोक अहिल्याबाई ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। यूं तो इसे लगभग पूरे देश में काफी अच्छे दर्शक मिल रहे हैं। लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, राजस्थान, केरल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, ओड़ीसा और आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में तो इस सीरियल को बेहद पसंद किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही इसकी कहानी में 7 साल का लीप लाया गया है, जिसमें अहिल्याबाई के युवा काल का नया अध्याय शुरू हुआ है। युवा अहिल्याबाई की भूमिका अभिनेत्री एतशा संझगिरी को मिली है। एतशा ने कुछ ही दिन में अपने बेहतरीन अभिनय से अपने किरदार को जीवंत कर दिया है। 

एतशा कहती हैं-‘’अपने अहिल्याबाई के किरदार में ढलने के लिए मैंने कई  वर्कशॉप्स की, अपनी भाषा और बोलचाल के ढंग पर काम किया। यहाँ तक मैंने घुड़सवारी भी सीखी। इससे जब अब मैं कैमरे के सामने होती हूँ तो मुझे यह नहीं लगता कि मैं अभिनय कर रही हूँ। मुझे लगता है मैं अपने किरदार को जी रही हूँ।‘’