साहित्य अकादेमी 14 सितंबर (हिंदी दिवस) से हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। पुस्तक प्रदर्शनी का उद्धघाटन प्रख्यात लेखक एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य ज्ञानेश्वर मुले 14 सितंबर को पूर्वाहन 10.30 बजे करेंगे । इस प्रदर्शनी में हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं से हिंदी में अनूदित पुस्तकों को प्रदर्शित किया जाएगा।
साहित्य अकादेमी, रवींद्र भवन के प्रथम तल पर आयोजित इस प्रदर्शनी के दौरान प्रख्यात हिंदी लेखकों पर वृत्तचित्रों का प्रदर्शन भी सायं 4 बजे किया जाएगा । जिन लेखकों पर वृत्तचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे उनके नाम हैं- भीष्म साहनी, धर्मवीर भारती एवं यशपाल ।
यह जानकारी देते हुए साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि पुस्तक प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक खुली रहेगी। हिंदी सप्ताह के कार्यकम भी 14 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेंगे।
हिंदी सप्ताह का उद्घाटन प्रख्यात लेखक शरद दत्त करेंगे और समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजभाषा निदेशक आर. रमेश आर्य होंगे। इस बीच साहित्य अकादेमी के कर्मचारी विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध लेखन,श्रुत लेखन, यूनिकोड टंकण एवं अनुवाद आदि प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे।