अब टीवी सीरियल की टीआरपी की बात करें तो स्टार प्लस के ‘अनुपमा’ ने अपना जलवा अभी तक बरकरार रखा हुआ है। बार्क की 28 वें सप्ताह के टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार इस बार भी ‘अनुपमा’ नंबर वन है। दूसरे नंबर पर भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ और तीसरे पर ‘इमली’ है।
जबकि चौथे नंबर पर सोनी चैनल का ‘इंडियन आइडल’ धूम मचा रहा है। इधर पांचवें नंबर पर ‘ये है चाहतें’ ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। इससे टॉप 5 सीरियल में 4 सीरियल स्टार प्लस के ही हैं।