स्टार प्लस जल्द ही एक नया सीरियल ‘ज़िंदगी मेरे घर आना’ शुरू करने जा रहा है। इस सीरियल की कहानी दिल्ली में रह रहे अमृता और प्रीतम की है जो एक दूसरे से काफी अलग हैं। फिर भी ज़िंदगी के सफर में ये दोनों साथ हो चलते हैं। सीरियल में प्रीतम की भूमिका हसन जैदी को मिली है। जबकि अमृता के किरदार में ईशा कंसारा हैं। ईशा पिछले करीब 10 साल से ग्लेमर वर्ल्ड में है। ईशा ने कलर्स पर प्रसारित अपने पहले सीरियल ‘मुक्ति बंधन’ में ही देवकी की भूमिका से सभी का दिल जीत लिया था। स्टार प्लस पर भी वह इससे पहले ‘एक ननद की खुशियों की चाबी- मेरी भाभी’ में किट्टु की भूमिका में अच्छी खासी लोकप्रिय हुई थी। कुछ समय पहले ‘मैडम सर’ सीरियल में भी मिसरी पांडे की भूमिका में ईशा ने बढ़िया काम किया। साथ ही वह कुछ गुजराती फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ईशा कहती हैं- ‘’अमृता मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा किरदार है। जिसका व्यक्तित्व दिलों को छू जाता है।‘’ बता दें इस सीरियल में शानदार फिल्म-टीवी अभिनेता सुधीर पांडे भी एक अलग रंग में दिखाई देंगे।
स्टार प्लस पर ज़िंदगी मेरे घर आना