- कृतार्थ सरदाना
अमिताभ बच्चन अपनी 78 की
उम्र में भी कितनी हिम्मत और अनुशासन रखते हैं उसे देख हैरानी होती है। कोरोना के
इस विकट दौर में जब कई बड़े अभिनेता शूटिंग करने से बच रहे हैं। उस दौर में अमिताभ
बच्चन ने फिर से कैमरे का सामना करते हुए अपने लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन का ऐलान कर दिया है।
केबीसी के इस सीजन 13 के लिए सवालों के रजिस्ट्रेशन का सिलीसिला सोनी लिव पर 10 मई
रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है।
माना जा रहा था कि जिस तरह
कोरोना के चलते केबीसी के सीजन 12 को लाने में पिछले साल कई तरह की परेशानियाँ आयीं
थीं। उसे देखते हुए इस बार केबीसी 13 देर से शुरू होगा। आपको याद होगा कि पिछले
वर्ष लॉकडाउन के चलते केबीसी के प्रोमो की शूटिंग अमिताभ बच्चन ने अपने घर से ही
की थी। हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोना ग्रस्त हो गया और
उन्हें कुछ दिन अस्पताल में भी रहना पड़ा।
लेकिन ठीक होने के बाद
अमिताभ ने झट से इसकी शूटिंग शुरू कर दी थी। जबकि शूटिंग में दर्शकों के आने पर पाबंदी थी।
सिर्फ प्रतियोगी और उनके साथ आए व्यक्ति ही शूटिंग में हिस्सा ले सकते थे। इस कारण
पिछले साल ‘ऑडियन्स पोल’ लाइफ लाइन भी
नहीं थी। इस बार तो कोरोना के हालात और भी खराब हो गए हैं। लेकिन सोनी चैनल और
अमिताभ बच्चन ने मिलकर मीटिंग करने के बाद यह निर्णय लिया कि चिंता की कोई बात
नहीं, केबीसी 13 का काम शुरू कर दिया जाये। उम्मीद है इस बार
भी केबीसी जुलाई -अगस्त में अपने निर्धारित समय पर शुरू हो सकेगा। दो महीने बाद
हालात कैसे होंगे यह तो कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इस मुश्किल दौर में सोनी चैनल
और अमिताभ बच्चन ने इतने बड़े शो को शुरू करने जो जज्बा दिखाया है, वह बड़ी बात है।