- कृतार्थ सरदाना
दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी
ने पिछले दिनों अपने ‘विंग’ और ‘वेल्वेट’ नाम के दो स्मार्टफोन लॉंच किए
थे। ये दोनों ही एलजी के फ़्लैगशिप स्मार्टफोन है। खास बात यह है कि ये दोनों फोन
ही डुअल स्क्रीन वाले हैं।
फिलहाल हम बात एलजी वेल्वेट की करेंगे, यह फोन अपने डुअल स्क्रीन वर्जन के साथ 55,000 रूपय में ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। वास्तव में फोन की दूसरी स्क्रीन एक कवर के साथ लगी हुई आती है। इसलिए अगर आपका बजट कम है तो आप बिना डुअल स्क्रीन के मुख्य फोन को भी 36,990 रुपए में खरीद सकते है। यह फोन ब्लैक और औरोरा सिल्वर जैसे 2 रंगों में उपलब्ध है। हमने पिछले कुछ दिनों से औरोरा सिल्वर रंग वाले वेल्वेट को डुअल स्क्रीन के साथ और उसे हटा के इस्तेमाल कर इसे परखा। अब यह फोन कैसा है और कितना फायदेमंद है? इसको जानने के लिए पढ़िये हमारा रिव्यू...
डिज़ाइन – अपने नाम के अनुसार ही एलजी ने इसका डिज़ाइन तैयार किया है। फोन को हाथ में पकड़ते ही वेलवेटी फील होता है। फोन की फ्रंट और बैक साइड दोनों को ही वेल्वेट जैसा मुलायम बनाया गया है। अंधेरे में या आँख बंद करने पर आपको यह एहसास नहीं हो पाएगा कि फ्रंट साइड कौन सी है और बैक साइड कौन सी है। वेल्वेट के समान मुलायम होने का यह मतलब नहीं है कि फोन की बॉडी कमजोर है, फोन में लगी एल्यूमिनियम बॉडी इसे एक मजबूत फोन भी बनाती है। फोन की बैक साइड पर सिल्वर एल्यूमिनियम बॉडी से एक रेनबो चमकता है, जो इसके डिज़ाइन में चार चाँद लगाता है। पीछे दिये गए 3 कैमरे में से मेन कैमरा उभरा हुआ है, लेकिन इतना भी नहीं कि जो परेशान करें। इन तीनों के नीचे फ्लेश लाइट लगाई हुई है।
इसके अलावा फोन के नीचे
ईयरफोन के लिए 3.5 एमएम जैक,
चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर लगाया हुआ है। फोन के ऊपर सिम और माइक्रो एस डी ट्रे है, राइट साइड पर पावर बटन दिया गया
है और लेफ्ट पर वॉल्यूम रॉकर्स के साथ गूगल असिस्टेंट का बटन भी दिया गया है।
फोन के बेहतरीन डिज़ाइन के
कारण ही शुरुआती कुछ दिनों तक कवर के साथ लगी हुई दूसरी स्क्रीन को लगाने का हमारा
मन ही नहीं किया।
डिस्प्ले-
फोन की दोनों स्क्रीन 6.8 इंच के यू डिस्प्ले के साथ आती है। इसकी पोलेड स्क्रीन से
20.5.9 का आसपेक्ट रेशियो मिलता है। इसी रेशियो में अधिकतर फिल्में बनती हैं । हमने
इसमें फिल्म और कुछ गाने देखें,
यकीन मानिए इसके फुल विजन डिस्प्ले पर वीडियो देखते हुए मज़ा आ गया। फुल एचडी के
वीडियो बेहद शार्प दिखे।
स्टीरियो
स्पीकर- वीडियो देखते हुए यह बताना जरूरी है कि फोन में
लगा हुआ स्टीरियो स्पीकर से तेज़ और बेहतरीन साउंड मिलती है और इसके 3 डी साउंड
इंजन को ऑन करते ही साउंड क्वालिटी एक अलग ही स्तर पर चली जाती है। इससे वीडियो
देखने के साथ सुनने में भी आनंद आता है। इसके साथ ही ऐआई तकनीक वीडियो के अनुसार
उसकी ऑडियो को तैयार करता है,
जैसे न्यूज़ चैनल पर एंकर्स की आवाज़ को अलग तरीके से तैयार करता है तो फिल्मों या
उनके गानों की ध्वनि को उनके अनुसार बेहतर बनाता है।
कैमरा- अब बात कैमरे की करें तो इसमें बैक साइड पर 3 कैमरे दिये गए हैं। इसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सेल का हाई रिजोल्यूशन कैमरा है जो एफ1.8 अपर्चर लेंस के साथ लगा हुआ है। फोन का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा है। तो वहीं 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा फोन की यू डिस्प्ले स्क्रीन पर दिया हुआ है। एलजी ने कैमरे में स्लो मोशन, टाइम लैप्स जैसे कुछ अच्छे फीचर भी दिये हैं।
हमने रिव्यू के दौरान बैक कैमरे से कुछ फोटो खींचे जिनमें काफी अच्छी क्लेरिटी मिली। इन तस्वीरों को हम आपके साथ शेयर कर रहें हैं।
फ्रंट कैमरे से सेल्फ़ी भी अच्छी आई। इसी तरह हमने एचडी, फुल एचडी और अल्ट्रा एचडी पर फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरों से कुछ वीडियो भी बनाए जो बहुत अच्छे बनें।
हार्डवेयर - एलजी ने वेलवेट में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी है। इसके अलावा 2 टीबी तक का
एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।
फोन में 2.8 गीगा हट्स का ऑक्टा
कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगाया गया
है।
एलजी को हमेशा अच्छे हार्डवेयर के लिए
जाना जाता है। यह फोन भी आपको निराश नहीं करेगा। हमने वेलवेट में वीडियो बनाने के
लिए काफी देर कैमरा इस्तेमाल किया, फौजी, एस्फेल्ट 9, स्निपर फरी जैसी कुछ गेम्स भी खेली और
कहीं सारी ऐप्स एक समय में खोले रखी लेकिन हमें फोन के गर्म होने जैसी कोई समस्या
सामने नहीं आई। फोन डुअल सिम भी है और 4 जी भी।
सोफ्टवेयर - फोन फिलहाल एंड्राइड 10 के साथ ही लांच हुआ है ।
डुअल स्क्रीन- इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर डुअल स्क्रीन है जो इसे सामान्य स्मार्टफोन से बहुत ज्यादा स्मार्ट बनाता है। रिव्यू के दौरान हमने इसका खूब लुत्फ उठाया। हालांकि हर ऐप डुअल स्क्रीन फॉर्मेट सपोर्ट नहीं करती लेकिन फिर भी जो ऐप्स सपोर्ट करती है उन्हें चलाने के एक अलग ही आनंद आता है। हमने जीमेल को जब डुअल स्क्रीन में खोला तो वेल्वेट एक मोबाइल की जगह माइक्रो लैपटॉप बन गया, जिसमे एक स्क्रीन पर हमारा कीबोर्ड था और दूसरी डिस्प्ले स्क्रीन पर टाइप हो रहा हमारा टेक्स्ट । इसी तरह एस्फेल्ट 9 गेम को भी डुअल स्क्रीन में खेलते वक्त मज़ा आया जब एक स्क्रीन पर गेमिंग कंसोल रहे और दूसरी स्क्रीन पर हमारी गेम। फोन में प्रीलोडेड वॉलपेपर भी डुअल स्क्रीन के हिसाब से बनाए गए है जो एक स्क्रीन से दूसरी स्क्रीन तक जाकर जुड़ जाता है।एलजी ने इसमे एक
स्विच बटन बनाया है जिसे टच करके एक ऐप को दूसरी स्क्रीन पर खोल सकते है। उधारण के
लिए आपने सोनी लिव पर क्रिकेट मैच चलाया हुआ है और इसी दौरान आपको कोई मेल, व्हाट्सऐप मैसेज भेजना या सोशल मीडिया इस्तेमाल करना
है। ऐसे में आपको स्क्रीन में मौजूद स्विच बटन से किसी एक स्क्रीन पर क्रिकेट मैच
और दूसरी स्क्रीन पर मेल, व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया को एक
साथ चलाने का ऑप्शन मिलता है। इसी तरह यूट्यूब और व्हाट्सऐप भी एक साथ चला सकते
हैं। यह डुअल स्क्रीन फीचर आपको एक मल्टीटास्कर बनाता है जो एक समय में दो काम कर
अपना समय बचाते है।
बैटरी और
चार्जिंग - फोन में 4300 मिली एम्पियर की बैटरी लगी हुई
है। फास्ट चार्जिंग से फोन डेढ़ घंटे में
फुल चार्ज हो जाता है। डुअल स्क्रीन से फोन का चार्जर मेग्नेटिक बन जाता है।
वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स- फोन
आई पी 68 (ip68) और
एमआईएल एसटीडी 810 जी (MIL-STD-810G) से प्रमाणित है जो इसके एक
मजबूत और टिकाऊ फोन होने की प्रमाणिकता देते है।
फैसला- एलजी एक नवपरिवर्तनकारी यानी इन्नोवेटिव कंपनी है। समय समय पर कुछ नया
करती रहती है। एलजी फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन भी पहले लॉंच कर चुकी है और एक रोलेबल
स्मार्टफोन को भी लॉंच करने की तैयारी में लगी हुई है। एलजी के ये कदम सरहनीय है
जो स्मार्टफोन के डिज़ाइन में सिर्फ बार सेगमेंट से कुछ अलग और अच्छा सोचती है।
हालांकि एलजी ने डुअल स्क्रीन में ही कुछ समय पहले जी8 एक्स (G8X) को भी 70 हज़ार रूपय की कीमत
में लॉंच किया था। कीमत ज्यादा होने के कारण लोग इसे खरीदने से दूर रहें। हालांकि
बाद में एलजी ने भारी डिस्काउंट देकर जब इसे 19 हज़ार 990 रुपये की कीमत में बेचा तो
इसे बाज़ार में बहुत पसंद किया गया। वेल्वेट डुअल स्क्रीन को भी एलजी ने 55 हज़ार रुपये की कीमत में लॉंच किया है, लेकिन लगता है लोग इसका सस्ता होने का इंतज़ार
करेंगे। हालांकि यह भी एक सच है कि सैमसंग अपना डुअल स्क्रीन फोन गैलेक्सी ज़ेड
फ़ोल्ड 2 को 1 लाख 50 हज़ार रुपये की कीमत में बेच रही है। हालांकि ज़ेड फ़ोल्ड 2 डुअल
स्क्रीन से एक टैब्लेट बन जाता है और उसके फीचर्स वेल्वेट से अलग और कुछ ज्यादा भी
है, लेकिन कीमत भी बहुत ज्यादा है। जितनी कीमत में आप एलजी के 3 वेल्वेट फोन ले
सकते हैं उतनी ही कीमत में सैमसंग का सिर्फ 1 ज़ेड फ़ोल्ड 2 खरीद सकते है। इसके
अलावा एलजी का ही विंग स्मार्टफोन है लेकिन उसकी कीमत और फीचर्स भी इससे ज्यादा और
अलग है। इसलिए एलजी वेल्वेट डुअल स्क्रीन का मुक़ाबला बाज़ार में किसी भी स्मार्टफोन
से नहीं किया जा सकता क्यूंकी इस क्ष्रेणी में इसके टक्कर का कोई और फोन है ही
नहीं। कुल मिलाकर एलजी वेल्वेट एक शानदार स्मार्टफोन है जो अपनी कीमत वसूलता है।