नहीं रहे डॉ अशोक कुमार वालिया

 


दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और लक्ष्मी नगर विधान सभा से 4 बार विधायक रहे यशस्वी नेता डॉ अशोक कुमार वालिया का आज निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे और कोरोना से संक्रमित होने के कारण पिछले दो दिन से अपोलो अस्पताल में दाखिल थे। जहां रात करीब 1.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ वालिया ने दिल्ली सरकार में 15 साल मंत्री रहते हुए दिल्ली के विकास में जो अहम योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। यमुना पार, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लिए तो उन्होंने अत्यंत विशिष्ट कार्य किए। वह कभी स्वास्थ्य मंत्री रहे तो कभी वित्त, शिक्षा, शहरी विकास मंत्री तो कभी ऊर्जा और श्रम मंत्री भी। लेकिन वह जिस मंत्रालय में भी रहे उन्होंने वहाँ बेहतरीन कार्य किया।

पुनर्वास संपादक प्रदीप सरदाना ने कहा- 'डॉ वालिया के निधन पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक ईमानदार, कर्मठ, योग्य मंत्री और एक बहुत अच्छे इंसान थे। मेरी उनसे पिछले 45 बरसों से मित्रता थी इसलिए उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूँ। उनका निधन मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है।'