- कृतार्थ सरदाना
पिछले कुछ समय से सीरियल
और फिल्मों में शूटिंग के दौरान लापरवाही के जो नज़ारे देखने को मिल रहे थे उससे अब
कलाकार फिर से कोरोना ग्रस्त होने लगे हैं। फिल्मों में रणबीर कपूर, मनोज बाजपेई और संजय लीला भंसाली कोरोना पोजिटिव पाये गए। इधर सीरियल की
दुनिया में तो कोरोना अपने पाँव पसारता ही जा रहा है। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सुंदर और भीडे का
किरदार निभा रहे मयूर वकानी मंदर चंदावाडकर को कोरोना हो गया है। तो ‘गुम है किसी के प्यार में’ मुख्य भूमिका कर रहे
कलाकार नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को कोरोना होने से इसकी शूटिंग रोक देनी पड़ी। उधर
स्टार प्लस के ‘मेहंदी है रचने वाली’
के कुछ कलाकारों के साथ टीम के अन्य सदस्यों को भी कोरोना हो गया है। साथ ही ‘कुंडली भाग्य’ के मुख्य कलाकारों में एक मनीत जौरा, ‘कसौटी ज़िंदगी की’ अभिनेत्री
अरियाह अग्रवाल और ‘प्रेम बंधन’ की
अभिनेत्री छवि पांडे भी कोरोना संक्रमित हो गए है। ‘अनुपमा’ और कुछ अन्य सीरियल के कुछ कलाकार भी पहले ही कोरोना का शिकार हो चुके
हैं। मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते गए और शूटिंग के दौरान
लापरवाही का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो आगे हाल और भी बुरे हो सकते हैं।