- कृतार्थ सरदाना
होली आए और भला राधा कृष्ण की याद न आए। यह कैसे हो सकता है ! फिर जब टीवी पर ‘राधाकृष्ण’ सीरियल ही चल रहा हो तो होली को भव्यता से मनाने का खूबसूरत मौका मिल ही जाता है। इसलिए स्टार भारत पर रात 9 बजे के समय में प्रसारित हो रहे सीरियल ‘राधाकृष्ण’ में होली बहुत ही शानदार ढंग से दिखाई जाएगी। जिसमें राधा और कृष्ण प्रेम के रंगों में डूबने के साथ होली मनाने के सही अर्थ को भी समझाएँगे। सीरियल में दिखाया जाएगा राधा, कृष्ण को अपने रंग में रंगना चाहती है। इसके लिए वह देवी पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कृष्ण के 5 तत्वों और राधा के 5 तत्वों के साथ एक रंग बनाती है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह के अनुपम दृश्य पहले कभी नहीं देखे होंगे।