- कृतार्थ सरदाना
जानी मानी दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलक्ट्रॉनिक्स ने हाल ही में अपनी डब्लू सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए है । इन स्मार्टफोन्स में W41 (डब्लू 41), W41+ (डब्लू 41+) और W41 Pro (डब्लू 41प्रो) शामिल हैं। पिछले दिनों एलजी ने K42 (के-42) को भी क्वाड कैमरा सेट अप यानी 4 बैक कैमरे के साथ बाज़ार में उतारा था. और अब डब्लू 41 के सभी स्मार्टफोन्स भी 48 मेगा पिक्सेल के बैक क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ ही लॉन्च हुए है। डब्लू 41 स्मार्टफोन की कीमत 13 हज़ार 490 रुपये से शुरू होती है।
तीनों ही फोन में एक समान कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी लगी हुई है फर्क है तो रैम और मेमोरी का। डब्लू 41 में जहाँ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है तो वहीँ डब्लू 41+ में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी और डब्लू 41प्रो में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है।
इसके अलावा तीनों फोन बड़े पंच होल इन डिस्प्ले के साथ आते हैं। कंपनी अनुसार 6.55 इंच की स्क्रीन पर 20:9 के स्क्रीन रेशियो वाले इन फोन्स को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे यूजर्स के सिनेमा देखने का मजा और बढ़ जाए। मजबूत बॉडी के साथ मिलने वाले इन W41 स्मार्टफोन्स का वजन 201 ग्राम है. स्मार्टफोन में 5000 मिली एम्पीयेर की बैटरी लगी हुई है।
तीनों ही स्मार्टफोन में 2.3
गीगाहटर्ज वाला हीलियो जी35 ऑक्टा कोर गेमिंग प्रोसेसर लगा हुआ है, कंपनी
अनुसार यह गेमिंग के लिए तो अच्छा है ही साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है।
फोन में एंड्राइड 10 मौजूद है। फ़ास्ट चार्जिंग, क्विक फेस और फिंगर अनलॉक सेंसर के साथ गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है। तीनों स्मार्टफोन्स मैजिक ब्लू और लेज़र ब्लू रंगों में उपलब्ध है।
एलजी ने इन नए स्मार्टफोंस में फीचर तो अच्छे दिए है, लेकिन अब देखना यह है कि एलजी अपने इन तीनों नए मोबाइल्स से बाज़ार में कितनी हलचल पैदा करते है।