सारान्या मोदी के जादू को देख पुलिस वाले भी हुए दंग

 

- कृतार्थ सरदाना 

इन दिनों दिल्ली में दिल्ली पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। गत 16 फरवरी से शुरू हुआ यह दिल्ली पुलिस सप्ताह 22 फरवरी तक चलेगा। दिल्ली के नागरिकों से मिल, उनसे सीधे संवाद करके उनकी समस्याओं को जानना समझना तो इस सप्ताह को मनाने का प्रमुख उद्देश्य होता ही है। साथ ही विभिन्न विषयों पर जनता को जागरुक करके दिल्ली पुलिस लोगों को यह भी बताना चाहती है कि वह आपकी मित्र है, सदैव आपके साथ है।

इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने ग्रेटर कैलाश प्रथम की सी ब्लॉक वेलफ़ेयर सोसाइटी के साथ मिलकर भी गत 18 फरवरी को एक विशेष आयोजन रखा। जिसमें ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश शर्मा  सहित कुछ और भी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने शामिल होकर स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों से संवाद किया। लेकिन वरिष्ठ  नागरिकों के बीच 13 वर्षीय सारान्या मोदी ने अपनी जादुई प्रतिभा का प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया।

बता दें सारान्या देश के सुप्रसिद्द जादूगर सम्राट शंकर की पौत्री है। जो अपने दादा के जादू देख देख कर खुद भी जादूगर बन गयी है। पढ़ाई के साथ साथ सारान्या जब भी यदा कदा अपनी जादू कला का प्रदर्शन करती है तो सभी इस नन्ही जादूगर का जादू देख दंग रह जाते हैं।

इन दिनों कोरोना काल को देखते हुए सारान्या ने पुलिस और ग्रेटर कैलाश के प्रमुख नागरिकों के बीच अपना जादू भी कोरोना पर केन्द्रित रखा। जिसमें सारान्या ने जहां एक पल में अपने मास्क का रंग बदल दिया वहाँ पलक झपकते ही सेनीटायजर भी प्रस्तुत कर दिये। उसके ऐसे कई जादुई करतबों से वहाँ मौजूद लोग इतने प्रभावित हुए कि सभी ने सारान्या की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। 


 

उधर इस मौके पर सम्राट शंकर ने भी रंग बिरंगे रुमालों से तिरंगा झण्डा बनाने के साथ एक कागज के टुकड़े से पांचसौ रुपए के कई नोट बना दिये तो सभी वाह वाह कर उठे।

जादूगर शंकर ने एक विशेष बातचीत में बताया कि उन्हें यह देख बहुत खुशी होती है कि उनकी पौत्री सारान्या के साथ साथ उनका पौत्र विराज मोदी भी प्राचीन जादुई कला में दिलचस्पी लेने के साथ, उसे दिल से सीख भी रहे हैं और कभी कभार उसका प्रदर्शन भी कर रहे हैं।