- कृतार्थ सरदाना
भारत में सबसे मशहूर और भरोसेमंद कंपनी में से एक सैमसंग ने अपना लाइफस्टाइल फेस्ट शुरू किया है। इस फेस्ट के जरिये कंपनी
अपने लाइफस्टाइल टीवी की लोकप्रिय रेंजः द फ्रेम और द सेरिफ पर आकर्षक ऑफर्स देगी।
28 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्ट के दौरान देश भर के
सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर्स में सैमसंग के लाइफस्टाइल टीवी
विशेष कीमतों पर उपलब्ध होंगे।
द फ्रेम और द सेरिफ टीवी की कीमत 70 हज़ार से 4 लाख 88 हज़ार तक जाती
है। यह कीमत अलग अलग मॉडल्स के स्क्रीन साइज़ और फीचर्स के अनुसार है। लेकिन इस विशेष
फेस्ट ऑफर के दौरान खरीदारों को 43इंच, 49 इंच और 50 इंच के मॉडल्स
की खरीद पर 4 हजार 500 रुपये का कैशबैक और 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के लाइफस्टाइल टीवी मॉडल्स पर 7 हज़ार 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
साथ ही जो ग्राहक 75 इंच का द फ्रेम टीवी खरीदेंगे, उन्हें सैमसंग का शानदार साउंडबार फ्री मिलेगा जिसकी कीमत 48 हज़ार 990 रुपये है।
अन्य ऑफरों में पैनल पर 2 साल की वारंटी (1+1 साल की विस्तारित यानि एक्स्टेंडेड वारंटी) और एक 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी है। इसके साथ आसान मासिक किस्तों के विकल्प भी शामिल हैं जो 1,190 रुपये से शुरू होती है।
इस मौके पर सैमसंग इंडिया के कंज्यमूर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, “आजकल उपभोक्ता ऐसे उत्पाद चाहते हैं जो अद्भुत डिजाइन और प्रीमियम टेक्नोलॉजी का शानदार संतुलन पेश करे, इसलिए लाइफस्टाइल टीवी की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। क्योंकि कोरोना काल के कारण अब लोग घर में ज्यादा समय बिता रहे हैं, ऐसे में लोग टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर ही अपने लिविंग स्पेस की डिजाइनिंग तय करते हैं। उपभोक्ताओं के यही फैसले सामान्य के मुक़ाबले खास डिज़ाइन दिखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। “द लाइफस्टाइल फेस्ट” का उद्देश्य अविश्वसनीय खूबसूरती वाले द फ्रेम और द सेरिफ टीवी के लिए ग्राहकों को शानदार ऑफर पेश करना है, जिन्हें सिर्फ टीवी से कुछ ज्यादा होने जैसा डिजाइन किया गया है।”
क्या खास है द फ्रेम और द सेरीफ़ टीवी में
द फ्रेम टीवी क्यू-एलइडी टेक्नोलॉजी के साथ एक बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का प्रदर्शन करता है, जो न सिर्फ खूबसूरत रंग निखारते हैं, बल्कि असाधारण कंट्रास्ट और 100% कलर वॉल्यूम के साथ सटीक ब्योरे भी उभारते हैं। द फ्रेम में इन-बिल्ट मोशन और ब्राइटनेस सेंसर भी हैं।
जिस तरह किसी फ्रेम की एक तस्वीर दिन में समय के हिसाब से अलग-अलग छवि में दिखती है इसी तरह द फ्रेम टीवी किसी पेंटिंग को अलग-अलग समय में कमरे में मौजूद रोशनी के आधार पर अपनी स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजस्ट कर दिखाता है। ये टीवी 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी और पैनल पर दो-साल की वारंटी के साथ आते हैं।
द सेरिफ टीवी- सैमसंग का लाइफस्टाइल टीवी ‘द सेरिफ’- कला और डिजाइन के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन संगम है। द सेरिफ टीवी अपनी क्यूएलइडी स्क्रीन से बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है और साथ ही ऐसी जबरदस्त आवाज भी जो सुनने वाले को मोहित कर ले। सेरिफ टीवी एक्टिव वॉयस एम्प्लिफायर (AVA) फीचर के साथ आता है जो लगातार जरूरत की ध्वनियों और आवाजों पर ही ध्यान केंद्रित रखता है और बाधा देने वाली आवाजों को उसी समय अपने-आप वॉल्यूम में एडजस्ट कर देता है, जिससे बेहतरीन साउंड सुनने को मिलती है।
यह टीवी क्वांटम प्रोसेसर 4के और एचडीआर प्लस टेक्नोलॉजी के साथ रंगों और तस्वीरो को उभारकर बहुत गहराई से प्रस्तुत करता है। द सेरिफ टीवी आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आपके पूरे कंटेंट को 4K पिक्चर क्वालिटी में बदलने का दमखम रखता है।