सैमसंग ने #PoweringDigitalIndia के अपने नए विजन के साथ देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराई
- कृतार्थ सरदाना
दक्षिण
कोरिया की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने 25
साल पूरे कर लिए है. इन 25 सालों में सैमसंग भारत का एक भरोसेमंद ब्रांड बन गया
है. यही कारण है कि आज हर घर में सैमसंग के उत्पाद बहुत असानी से मिल जाते हैं.
सैमसंग मोबाइल के क्षेत्र में तो अकेले सभी चीनी कंपनियों को टक्कर देने का काम
पूरे साहस से कर ही रहा है. इसी कारण सैमसंग भारत के साथ पूरी दुनिया में मोबाइल
का नंबर वन ब्रांड बना हुआ है. बाकी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माईक्रोवेव ओवन आदि
घरेलू उत्पादों में भी लगातार अपने उत्पादों में नयी तकनीक से सभी कंपनियों को
चुनौती देकर शीर्ष की कंपनियों में बना रहता है.
इस मौके को यादगार बनाने के लिए सैमसंग इंडिया ने नए विजन का #PoweringDigitalIndia लोगो लॉन्च किया है। साथ ही अपनी 25 वर्ष की यात्रा को सोशल मीडिया में भी एक वीडियो के जरिये दिखाया है.
भारत में
निर्माण
वर्तमान
में सैमसंग अपने सभी उत्पादों का निर्माण भारत में ही करता है. भारत में सैमसंग की
यात्रा 1995 में शुरू हुई। यह 1991 में शुरू हुए भारत के उदारीकरण और वैश्वीकरण के
दौर का प्रारंभिक समय था। तब से सैमसंग भारत के साथ बढ़ती गई और दो
मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों, 5 R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) केंद्रों और एक डिजाइन
केंद्र, 2 लाख खुदरा दुकानों, 70 हज़ार कर्मचारियों, और 10 अरब डॉलर से ज्यादा
आमदनी के साथ भारत में सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी और शीर्ष की कंज्यूमर
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बन गई है। सैमसंग की पहली मैन्युफैक्चरिंग इकाई नोएडा में और
R&D केंद्र बेंगलुरू में 1996 में बने। दो दशकों से ज्यादा की यह साझेदारी
भरोसे, सहयोग, इनोवेशन और ग्रोथ पर टिकी है।
नोएडा में लगाई दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री
सैमसंग ने भारत को एक वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बनाने के विजन के साथ 2018 में नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस फैक्ट्री का उद्घाटन संयुक्त रूप से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने किया था। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद महेश शर्मा भी मौजूद थें.
सैमसंग ने बेंगलुरू के प्रसिद्ध ओपरा हाउस में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर भी खोला है जो भारत के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
अपनी रजत जयंती के मौके पर सैमसंग ने देश के लिए एक बिलकुल नए विजन के साथ #PoweringDigitalIndia अभियान शुरू किया, जो एक नए रोमांचक नागरिकता कार्यक्रम से संचालित होगा। इस कार्यक्रम के दौरान देश भर के छात्रों, स्थानीय स्टार्टअप समुदाय पर विशेष फोकस के साथ बदलावों के साथ एक नई स्थानीय R&D (रिसर्च एवं डेवलपमेंट) रणनीति और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को लक्ष्य कर कई नई पहल होगी।
इस नए विजन को लॉन्च
करते हुए सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ केन कांग ने कहा, “25 की उम्र में सैमसंग इंडिया भी न्यू इंडिया की
तरह युवा और जोशीला है। हमारे लाखों ग्राहकों, हमारे साझेदारों
और कर्मचारियों ने सालों तक अपना प्यार देकर सैमसंग को मोबाइल फोन और कंज्यूमर
इलेक्ट्रॉनिक्स में देश का सबसे बड़ा, सबसे भरोसेमंद और सबसे प्रशंसित ब्रांड
बनाया है। देश में शायद ही कोई ऐसा घर हो, जहां सैमसंग किसी न किसी रूप में मौजूद
न हो। हमारा नया विजन #PoweringDigitalIndia भारत के भावी ग्रोथ के
लिए एक दिशा तय करता है, जिसमें सैमसंग सबसे
मजबूत साझेदार की भूमिका निभाता रहेगा।”
केन कांग ने ये भी कहा कि सैमसंग राष्ट्र निर्माण, डिजिटल सशक्तीकरण और मैन्युफैक्चरिंग, R&D, रोजगार और जिम्मेदार नागरिकता और क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले आविष्कारों में कई पहलों के जरिए भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के विजन को साकार करने के लिए उनके साथ काम करने को प्रतिबद्ध है।
युवाओं
के लिए नई पहल
भारत एक युवा देश है और सैमसंग आने वाले कल के लिए नेतृत्व तैयार कर इसमें अपना योगदान देना चाहती है। डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने के विजन के हिस्से के तौर पर सैमसंग एक नया युवा-केंद्रित नागरिकता कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें इंजीनियरिंग के छात्रों और पूरे देश के शिक्षा जगत को शामिल किया जाएगा। इससे देश में इनोवेशन के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगी।
बदलावों के साथ नई R&D
रणनीति
R&D के मोर्चे पर कंपनी ने अगले साल के लिए एक नई रणनीति तैयार की है। भारत में मौजूद सैमसंग के R&D केंद्र 5G, AI, IoT और क्लाउड सेवाओं जैसे आधुनिकतम R&D क्षेत्रों में कंपनी काम करना जारी रखेगी और अनुसंधान (रिसर्च) को विकास के रास्ते कारोबार के चरण तक पहुंचाने के लिए सांगोपांग सोच (एंड टू एंड थिंकिंग) के साथ परियोजनाएं प्रारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे देश में इनोवेशन और स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र (इको सिस्टम) को मजबूत करने में मदद देने के साथ ही अपनी इन-हाउस इनोवेशन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए स्टार्टअप कंपनियों, छात्रों और विश्वविद्यालयों के साथ अपने ओपन इनोवेशंस को विस्तार भी देंगे। सैमसंग R&D केंद्रों में इनोवेशन की संस्कृति हजारों इंजीनियरों को पेटेंट तैयार करने का रास्ता साफ करेगी साथ ही टेक्नोलॉजी और यूजर अनुभव के क्षेत्र में दीर्घकालिक असर छोड़ेगी।
नेटवर्क के विकास की अगुवाई
सैमसंग ने एक भारतीय दूरसंचार
कंपनी के लिए पूरे देश में अब तक का सबसे बड़ा 4G LTE नेटवर्क खड़ा किया है। यह
दुनिया के सबसे विशाल डाटा कैरियर में भी एक है, जो उपभोक्ताओं और उद्योगों को
भरोसेमंद नेटर्किंग सेवाएं देता है। सैमसंग 5G टेक्नोलॉजी में भी अगुवा
(पायनियर) है और भारत में कई साझेदारों के साथ मिलकर नेटवर्क के विकास में नेतृत्व
देने में मदद कर ही है, जिससे भारत के डिजिटल रूपांतरण का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा
है।
मैन्युफैक्चरिंग
में नई पहल
सैमसंग भारत के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में नई पहलों की योजना बना रही है, जिनकी दिशा सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन में योगदान करने और भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने में सहयोग की होगी।