‘शादी मुबारक’ 24 अगस्त से स्टार प्लस पर


कृतार्थ सरदाना 


अरसे बाद टीवी पर अब कुछ नए सीरियल की शुरुआत होने लगी है। हालांकि अभी मुंबई में सीरियल की शूटिंग में पहले जितनी तेजी तो नहीं आई है। ज्यादार लोग बहुत संभल संभल कर और कम से कम कलाकारों के साथ शूटिंग कर रहे हैं। अभी जो एक नया सीरियल स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा है, उसका नाम है ‘शादी मुबारक’। ये दो ऐसे व्यक्तियों केटी और प्रीति की कहानी है, जो एक दूसरे से बेहद अलग हैं। लेकिन फिर भी दोनों कुछ कारणों के चलते साथ रहते हैं।



केटी की भूमिका में अभिनेता मानव गोहील हैं और प्रीति की भूमिका राजश्री ठाकुर कर रही हैं। उम्मीद है लोग राजश्री ठाकुर को भूले नहीं होंगे। वह एक अंतराल के बाद टीवी पर अपनी वापसी कर रही हैं। लेकिन एक समय था जब ‘सात फेरे’ सीरियल में सलोनी की प्रमुख भूमिका निभाकर राजश्री ने काफी लोकप्रियता पाई थी। यूं राजश्री ने बाद में ‘सपना बाबुल का बिदाई’ और ‘महाराणाप्रताप’ जैसे सीरिल भी किए लेकिन ‘सात फेरे’ राजश्री की ज़िंदगी में मील के पत्थर जैसा है, जिसे आज भी याद किया जाता है। ‘शादी मुबारक’ का निर्माण शशी सुमित मित्तल प्रॉडक्शन ने किया है। स्टार प्लस इसका प्रसारण 24 अगस्त से शाम साढ़े 7 बजे के समय में करेगा। नीलू वाघेला, निशा रावल, डॉली मिनहास, आकांक्षा  सरीन, गौरव शर्मा और मनु मालिक इस सीरियल के अन्य प्रमुख कलाकार हैं।