सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन के बाद उनके प्रशंसक अभी भी अशांत हैं। ऐसे में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सुशांत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। ‘दिल बेचारा’ का प्रदर्शन 24 जुलाई को होगा। वाल्ट डिज्नी और स्टार इंडिया के अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा –“‘दिल बेचारा’ को हॉटस्टार पर दिखाकर हम सुशांत सिंह राजपूत को अपनी श्रद्धांजलि देंगे। हमारी शुभकामनायें और प्रार्थना सुशांत के परिवार के साथ हैं। ‘दिल बेचारा’ को अधिक से अधिक लोग देख सकें इसलिए यह फिल्म हॉट स्टार के ग्राहकों के साथ वे लोग भी देख सकेंगे, जो हॉटस्टार के ग्राहक नहीं हैं।“ यहाँ यह भी बता दें कि ‘दिल बेचारा’ का निर्माण भी फॉक्स स्टार ने किया है। जबकि इसका निर्देशन मुकेश छाबड़ा का है। यह फिल्म 2014 की एक हॉलीवुड फिल्म ‘द फ़ाल्ट इन अवर स्टार्स’ का रिमेक है। संजना संघी फिल्म की नायिका हैं। साथ ही इस फिल्म में सैफ अली खान भी एक छोटी मगर दिलचस्प भूमिका में नज़र आएंगे। हालांकि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रशंसक एक मुहिम चला रहे थे कि ‘दिल बेचारा’ ओटीटी की जगह सिनेमा थिएटर में ही प्रदर्शित हो। लेकिन यह एक कड़वा सच है कि देश में अभी जल्द थिएटर खुलने की संभावना नहीं है। फिर जब थिएटर खुल भी जाएँगे तब भी कोविद 19 के कहर को देखते हुए वहाँ बहुत कम लोग ही फिल्म देखने जाएँगे। इसलिए हालात को देखते हुए हॉट स्टार पर ‘दिल बेचारा’ की बड़ी रिलीज एक अच्छा कदम है।
सुशांत की ‘दिल बेचारा’ हॉटस्टार पर