प्रदीप सरदाना
इन दिनों दंगल चैनल पर सीरियल ‘महिमा शनिदेव की’ काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ पाठकों को याद होगा कि कुछ बरस पहले इस सीरियल का प्रसारण एनडीटीवी इमेजिन पर होता था। तब भी इस सीरियल को काफी लोकप्रियता मिली थी। सागर आर्ट्स के इस सीरियल में शनि देव की भूमिका में अभिनेता दया शंकर पांडे इतने जमे हैं कि उनको देखकर लगता है कि शनि देव शायद ऐसे ही दिखते होंगे। असल में दयाशंकर पांडे एक मंझे हुए अभिनेता हैं। सब टीवी के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी वह इंस्पेक्टर चालू पांडे की भूमिका कर रहे हैं। दयशंकर बताते हैं- महिमा शनिदेव देखने के बाद बहुत से लोग मुझे वास्तव में शनिदेव के रूप में देखने लगते हैं। अक्सर कोई मुझसे कहता है मेरी समस्या हल कर दो। तो कभी कोई कहता है कि मेरे सिर पर हाथ रख दें और मेरी शनि की महादशा दूर कर दो। हालांकि मैं उनको समझाता हूँ कि आप अपने कर्म अच्छे रखें तो सब ठीक हो जाएगा। असल में मैंने जब 4 साल तक इस भूमिका को किया तो मेरे जीवन में भी काफी बदलाव आए। मैंने माना आप जैसे कर्म करते हैं वे वैसे ही आपको वापस मिलते हैं।