कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान घर बैठे सभी टीवी कलाकार कुछ ना कुछ कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे ही जहां ज़ी टीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की अभिनेत्री सृति झा किताबें पढ़ने और बढ़िया कार्यक्रम देखने में जुटी हुई है तो वहीं इसी सीरियल की एक और अभिनेत्री मुग्धा चापेकर संगीत पर ध्यान दे रहीं हैं। मुग्धा कहती हैं कि संगीत के प्रति मेरा रुझाव नया नहीं है और गाना तो मेरा जुनून है। बचपन में ही मैंने शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। लेकिन फिर पढ़ाई के चलते इसे आगे जारी नहीं रख सकी लेकिन तब से अब तक मैंने गाना बंद नहीं किया। मुझे तो संगीत के कई अच्छे जानकार अक्सर कहते है कि मेरी आवाज़ में एक मजबूत बेस है और मुझे गाने में भी हाथ अज़माना चाहिए। इसी कारण मैं आगे भी गाने गाती रहूँगी। हाल ही में मैंने अपने सोशल मीडिया पर एक मशहूर मराठी गाना ‘आभालमाया’ को गाकर एक वीडियो भी शेयर किया था और जल्द ही अपने गाये हुए कुछ और गाने भी सभी के साथ साझा करूंगी। यहाँ यह भी बता दें कि मुग्धा ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल के साथ सब टीवी पर ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ के पुनर्प्रसारण से भी लोकप्रिय हो रहीं है।
मुग्धा का संगीत प्रेम