‘हॉटस्टार’ पर ‘लक्ष्मी बॉम्ब’


अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ सिनेमा घर में 22 मई को रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म टल गई. फिर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि अक्षय अपनी इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की सोच रहें है. तब से यह सवाल लगातार खड़े हो रहे थे कि क्या ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ थियेटर पर आएगी या ओटीटी पर. और अगर ओटीटी पर आएगी तो कहाँ ? लेकिन अब अक्षय ने इन सब को लेकर अपना अंतिम फैसला ले लिया है. हमारे स्टार इंडिया के उच्चस्तरीय विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ अब ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ पर जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा अडवाणी भी है. फिल्म का निर्देशन राघव लॉंरेंस ने किया है, तो वहीं फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार, फॉक्स स्टार के साथ तुषार कपूर ने मिलकर किया है. फिल्म का पोस्ट प्रोडकशन काम घर से ही किया जा रहा है. फिल्म जुलाई में या 15 अगस्त तक रिलीज की जा सकती है.