अभिषेक बच्चन भी वेब सीरीज में


हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ से डिजिटल वर्ल्ड में शानदार एंट्री ली है। इधर अब उनके पुत्र अभिषेक बच्चन भी अपना डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं। अभिषेक का डिजिटल की दुनिया में पहला कदम वेब सीरीज ‘ब्रीथ इन टू द शेडोज़’ से हो रहा है। जिसकी स्ट्रीमिंग 10 जुलाई को अमेजॉन प्राइम पर होगी। जो 200 देशों में एक साथ उपलब्ध होगी। अमित साध, नित्या मेनन और सयामी खेर इस वेब सीरीज के अन्य प्रमुख कलाकार हैं।



अबुंदंतिया एंटरर्टेंमेंट बैनर से बनी इस सीरीज का निर्देशन मयंक शर्मा ने किया है। यहाँ यह भी बता दें कि यह वेब सीरीज एक सायको क्राइम थ्रिलर है। इन दिनों ऐसी सीरीज दर्शकों में काफी पसंद की जा रही हैं। सीरीज को हिन्दी के साथ मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम, पंजाबी और बंगाली भाषाओं के उपशीर्षक के साथ देखा जा सकेगा।