यह वक्त भी बीत जाएगा –देबिना


करीब 12 साल पहले इमेजिन टीवी के सीरियल ‘रामायण’ में सीता की भूमिका से सुर्खियों में आई देबिना बनर्जी तब से अब तक कई सीरियल कर चुकी है। जिनमें चिड़ियाघर, यम हैं हम और संतोषी माँ सहित इन दिनों चल रहा ‘अलादीन’ भी शामिल है। देबिना इन दिनों अन्य सभी कलाकारों की तरह घर में कैद है। लेकिन उस सबके बावजूद वह निराश नहीं है। देबिना कहती है- यह ठीक है कि पूरी दुनिया में हालात सभी के लिए मुश्किल हैं। लेकिन कोरोना के इस संकट काल के सकारात्मक पक्ष को भी देखना चाहिए। मैं स्वयं इन दिनों जहां अपना ज़्यादातर समय परिवार को दे रही हूँ, वहाँ वेब सीरीज भी खूब देख रही हूँ। साथ ही मुझे घर की साफ सफाई में भी खूब मज़ा आ रहा है। इस दौरान मैंने घर के कोने कोने को अच्छे से साफ कर दिया है। उधर मैं कुकिंग को भी एंजॉय कर रही हूँ। मुझे इस बात से बहुत खुशी मिलती है कि मैं दूसरों को अच्छी अच्छी चीजें बनाकर खिलाऊँ। इसके अलावा तनाव के इस समय में खुद को खुश रखने के साथ और भी बहुत लोगों को खुश रखने के लिए कुछ मनोरंजन विडियोज भी बना रही हूँ। जिन्हें मैं यू ट्यूब चैनल पर शेयर करूंगी। जहां तक इस बुरे समय की बात है तो मैंने अपनी ज़िंदगी में पहले भी एक ऐसा दौर देखा है जब में काफी निराशा में थी। लेकिन तब भी मैं कहती थी कि बुरा वक्त निकल जाएगा और आज भी मेरा यही कहना है कि निराश मत रहिए यह बुरा वक्त भी गुजर जाएगा।