‘सा रे गा मा पा’ के 25 साल


ज़ी टीवी का ‘सा रे गा मा पा’ देश का वह पहला म्यूज़िकल रिऐलिटि शो है जिसने लोकप्रियता के कई नए आयाम बनाने के साथ, देश को बहुत से  खूबसूरत सिंगर्स भी दिये। मई 1995 में शुरू हुआ यह शो अब अपने 25 साल पूरे करने जा रहा है। हालांकि लॉकडाउन के चलते देश में बहुत कुछ बंद है और नए शो की शूटिंग भी नहीं हो रही है। फिर भी ज़ी टीवी ने ‘सा रे गा मा पा’ का रजत जयंती उत्सव नए अंदाज़ में मनाने का फैसला लिया है। इसके लिए ज़ी टीवी 23 और 24 मई को ‘एक देश एक राग’ नाम से एक भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है। इसमें 23 मई को 25 घंटे का म्यूजिक मेराथन करेगा। जिसमें देश भर के 350 मशहूर गायक गायिका अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। इस 25 घंटे के विशेष शो की एक खास बात यह भी है कि इस कार्यक्रम से कोरोना फंड एकत्र किया जाएगा। जिसमें दर्शक कार्यक्रम के चलते ‘गिव इंडिया’ संस्था को अपना अंशदान कर सकेंगे। इसके अलावा 24 मई को शाम 7 बजे से भी एक म्यूजिक कॉनसर्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ‘सा रे गा मा पा’ के जो आयकॉनिक चेहरे रहे हैं, वे देश की 10 प्रमुख भाषाओं में गाएँगे।



इन सिंगर्स में उदित नारायण, शान, ऋचा शर्मा, हिमेश रेशमिया, जावेद अली जैसे सिंगर्स भी शामिल रहेंगे। ये शो ज़ी नेटवर्क के 19 चैनल्स और 11 सोशल मीडिया पेज पर दिखाया जाएगा। बड़ी बात यह भी है कि सभी सिंगर्स अपने अपने घरों से ही ये कार्यक्रम डिजिटल मीडियम से प्रस्तुत करेंगे। यह शो जहां कोरोना योद्दाओं के प्रति कलाकारों के सम्मान को दर्शाएगा। वहाँ इस मुश्किल घड़ी में दर्शकों कॉ मनोरंजन देते हुए निराशा को आशा में बदलने में भी अहम भूमिका निभाएगा।