पुराने शौक पूरे कर रही है कनिका


सोनी टीवी के सीरियल ‘एक दूजे के वास्ते-2’ में अभिनेत्री कनिका कपूर पिछले  दिनों सुमन के किरदार के रूप में अपनी नई पहचान बनाने में जुटी थी। लेकिन कोरोना के कारण सभी सीरियल की शूटिंग बंद होने के बाद कनिका अब दिल्ली में अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रही हैं। कनिका कहती है- “मुझे खाली बैठना बिल्कुल पसंद नहीं है इसलिए लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में रहकर अपना पुराना शौक गार्डनिंग कर रही हूँ, जहां मैं  विभिन्न प्रकार की सब्जियों और फल के पौधे लगा रही हूं। जिसमें मुझे बहुत आनंद मिलता है। साथ ही मैं अपने एक पुराने शौक के भी करीब आ गयी हूँ। वह शौक है कविता लिखने का। मैं अपने कॉलेज के दिनों में तो कविता लिखती थी लेकिन बाद में मेरा यह शौक पीछे छूट गया। इसलिए अब मैं फिर से कवितायें लिख रही हूँ और अब तक कई कविताएं लिख चुकी हूँ। मुझे लगता है कि कवितायें लिखना अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम है।“