इस बार मदर्स डे 10 मई को है। हालांकि कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में हाल खराब है। लेकिन हमारी टीवी एक्ट्रेस इस बात की चिंता किए बिना ‘मदर्स डे’ को खूबसूरत ढंग से मनाने के लिए तैयार हैं। जिनमें टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री मदिराक्षी भी हैं। मदिराक्षी के लिए एक खुशी यह भी है कि उनके चर्चित सीरियल ‘सिया के राम’ का इन दिनों स्टार प्लस पर पुनर्प्रसारण हो रहा है। जिसमें मदिराक्षी ने सीता की भूमिका को बहुत ही खूबसूरती से निभाया है। इन दिनों मदिराक्षी स्टार भारत के ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी’ में भी माँ लक्ष्मी की भूमिका निभा रही हैं। मदिराक्षी कहती हैं - “मेरी माँ सिर्फ मेरी माँ ही नहीं मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं। हम एक-दूसरे के साथ सब कुछ साझा करते हैं। इस लॉकडाउन ने तो हमारे रिश्ते को और भी मजबूत बना दिया है। मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ हैं। वह मेरी लाइफ लाइन हैं। आजकल सुबह जब माँ मुझे नींद से जगाती हैं, तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। इस मदर्स डे पर मैं उनके पसंदीदा खाने के साथ केक भी बनाउंगी। साथ ही मैं उन्हें उनकी उस साड़ी से बना एक सूट गिफ्ट करने वाली हूँ जो मैंने उन्हें अपनी पहली सैलरी मिलने पर उपहार में दी थी। सूट में एक सुंदर कढ़ाई होगी जिसे 'माँ और बेटी' के रूप में डिज़ाइन किया गया है।“
- प्रदीप सरदाना