केबीसी की डिजिटल लॉंचिंग


जिस तरह सभी सीरियल की शूटिंग बंद चल रही है, उसे देख केबीसी के प्रशंसक परेशान थे। सभी यह जानना चाहते थे कि इस साल केबीसी शुरू होगा या नहीं। होगा तो कब होगा। लेकिन सोनी चैनल ने इस मुश्किल समय में भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की डिजिटल लॉंचिंग की घोषणा करके सभी को हैरान भी कर दिया और खुश भी। चैनल का यह निर्णय निश्चय ही काबिले तारीफ है कि लॉकडाउन की इस अवधि में केबीसी के लिए प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह सब डिजिटल रूप में सोनी लिव एप के माध्यम से संभव हो सकेगा। यह प्रक्रिया चार चरणों में होगी। जिसका पहला चरण रजिस्ट्रेशन है जो 9 मई से शुरू होगा और 22 मई तक चलेगा। इसमें अमिताभ बच्चन प्रतिदिन रात 9 बजे एक सवाल पूछेंगे। जिसका जवाब एसएमएस या सोनी लिव के माध्यम से दिया जा सकेगा। दूसरे चरण में प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग होगी और पहले चरण में चुने गए लोगों को उसकी सूचना फोन से दी जाएगी। तीसरे चरण में ऑन लाइन ऑडिशन होगा और चौथा और फ़ाइनल राउंड पर्सनल इंटरव्यू होगा। उसी के बाद चुने हुए प्रतिभागी केबीसी में हिस्सा लेने लिए स्टूडियो पहुंच पाएंगे। सोनी टीवी के बिजनेस प्लानिंग और कम्युनिकेशन के प्रमुख अमित रायसिंघानी कहते हैं- “यह केबीसी का जहां 12 वां सीजन है, वहाँ यह इसका 20 वां वर्ष भी है। केबीसी के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब समस्त चयन प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से हो रही है। हमको उम्मीद है यह सब ज्ञान की शक्ति को पुनः परिभाषित करेगा।“