जंगल राज और माफिया राज की जंग


विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के बीच भी अब प्रतियोगिता के चलते एक बड़ी परस्पर जंग छिड़ गयी है। गलाकाट प्रतियोगिता में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में नए नए कंटैंट लाने में जूटे हैं। हालांकि अधिकतर सीरीज  सेक्स और एक्शन पर केन्द्रित हैं। ऐसी ही एक सीरीज है ‘रक्तांचल’। सीरीज के नाम से ही साफ है कि इसमें खून खराबा जमकर होगा। एम एक्स प्लेयर की यह सीरीज पूर्वांचल की पृष्ठभूमि पर है। जिसमें पुरानी दुश्मनी, आपराधिक साम्राज्य को चलाने वाली बुरी ताकतों और सत्ता पाने की जबरदस्त जंग है। इस सीरीज के दो किरदार काफी अहम हैं। एक एक विजय सिंह और दूसरा वसीम खान। विजय की भूमिका क्रान्ति प्रकाश झा ने की है। क्रान्ति ‘एम एस धोनी –द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी चर्चित हुए थे। क्रान्ति कहते हैं-‘’विजय सिंह किसी आम गैंगस्टर की तरह नहीं है। उसकी कहानी संघर्ष की है और वह आपराधिक साम्राज्य को छिन्न भिन्न कर देता है। मुझे स्वयं गैंगवार्स हमेशा रोमांचित करती रही हैं। इसलिए कई किस्म के शेड और इतने खतरनाक रंग वाली यह भूमिका मिलना मेरे लिए खुशी की बात है।“ जबकि वसीम खान का रोल निकितन धीर कर रहे हैं। निकितन जोधा अकबर, चेन्नई एक्सप्रेस और मिशन इन्स्ताबुल जैसी फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएँ कर चुके हैं। निकितन का कहना है- “मेरा किरदार जहां क्रूर और हिंसक है वहाँ वह ताकत का भी भूखा है। धूर्त, धनवान,अक्खड़ और ठेका माफिया का सरताज वसीम अपना नियंत्र बनाने के लिए और अपने साम्राज्य की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।“ इस सीरीज को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें ठेकेदारी की दुनिया के ऐसे कई रंग दिखाये हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए।