कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में कुछ टीवी सितारे भी अपने घर से दूर बुरी तरह फंस गए हैं। जिनमें बिग बॉस के विजेता रह चुके और जानी माने टीवी-फिल्म अभिनेता विंदु दारा सिंह भी हैं। जो मुंबई से चंडीगढ़ के निकट मोहाली स्थित अपने दारा स्टुडियो’ में अपने भाई अमरीक सिंह के पास आए हुए थे। जबकि उनकी पत्नी डीना और उनकी बेटी अमेलिया रूस गयी हुईं थीं। जहां डीना का मायका है। लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें भी रूस में रुकना पड़ा। विंदु कहते हैं- “मैं लॉकडाउन में घर में रहकर भाई के साथ ‘रामायण’ सीरियल देख रहा हूँ। बरसों बाद डैड दारा सिंह जी को दर्शक ‘रामायण’ में हनुमान के रोल में देख अभिभूत हैं। मुझे हर रोज देश के कोने कोने से ट्विटर पर डैड के हनुमान के रूप में फोटो मिल रहे हैं। पर रूस में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर इन दिनों काफी सख्ती है। मुझे अब अपनी पत्नी और बेटी की चिंता है। उम्मीद है हालात जल्द ठीक होंगे और हम तब अपने घरों में लौट सकेंगे।“
विंदु और उनका परिवार लॉकडाउन में फंसे