देश के कई मशहूर और जाने माने गायक-गायिका ‘कोरोना को हराना है’ की मुहिम में एक जुट हो गए हैं। इसके लिए ये सभी मिलकर एक संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिससे जहां दर्शकों का घर बैठे मनोरंजन होगा वहाँ ये सिंगिंग स्टार्स लोगों से ‘पीएम केयर्स’ फ़ंड के लिए दान देने के लिए अपील भी करेंगे। ‘द केयर कंसर्ट’ नाम के इस डिजिटल म्यूजिकल शो का आयोजन देश की सबसे मशहूर संगीत कंपनी टी सीरीज और रेड एफएम ने साथ मिलकर किया है। जिसे टी सीरीज और रेड एफएम के यू ट्यूब चैनल के साथ फेसबुक पर 11 अप्रैल को शाम 6 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। इस कंसर्ट में 15 से अधिक गायक-गायका हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें अदनान सामी, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार, पलक मुच्छाल, आदित्य नारायण, अरमान मलिक, अमाल मलिक, ज़ुबिन नौटियाल और परंपरा ठाकुर जैसे नाम शामिल हैं। जबकि इस शो को होस्ट करेंगे आरजे रौनक और आरजे मलिष्का। बड़ी बात यह है कि इसमें सभी सिंगर्स अपने अपने घर से ही परर्फोर्म करेंगे। टी सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार कहते हैं-‘’ऐसे कठिन समय में यह कंसर्ट, सकारात्मकता के साथ खुशी भी प्रदान पड़ेगा। साथ ही लोगों को घर बैठने के साथ उन्हें ‘पीएम केयर्स’ में कुछ दान देने के लिए भी प्रेरित करेगा।
सिंगिंग स्टार्स कोरोना के लिए हुए साथ