लॉकडाउन में खिचड़ी बना रहे हैं टेरेंस


इन दिनों जब शूटिंग रुकने और लॉकडाउन के कारण सभी अपने घर में बंद हैं, तब सभी अपना समय गुजारने के लिए घर में ही कुछ न कुछ करने में व्यस्त हो गए हैं। जिनमें जाने माने कोरियोंग्राफर टेरेंस लूइस जो इन दिनों सोनी चैनल के ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ में जज बने हैं। टेरेंस ने अपने अनुभव साझा करते हुए हँसते हुए बताया – मैं तो इन दिनों घर पर खिचड़ी बना रहा हूँ। क्योंकि आजकल बाहर से खाना मंगाने के अवसर बहुत कम हैं। हाल ही में मैंने घर पर रहते हुए खिचड़ी बनाई जिसे मैंने खुद भी खाया और अपनी सोसाइटी के वॉचमेन को भी खिलाया। क्योंकि वह ड्यूटी पर हैं और वहाँ इन दिनों कहीं और जाकर खाना नहीं खा सकते। मैंने उन्हें खिचड़ी खिलाते हुए उनका धन्यवाद भी किया। इन हालात में भी वह हमारी और हमारी सोसाइटी की सुरक्षा कर रहे हैं। मैं अन्य लोगों से भी कहना चाहूँगा कि सभी अपने वॉचमें और अन्य ड्यूटी पर मौजूद लोगों को खाना खिलाकर उनका हौंसला बढ़ाएँ।