लॉकडाउन में घर से चल रहा है भारती का शो


इन दिनों जब कहीं भी शूटिंग की इजाजत नहीं है तो कुछ कलाकारों ने अपने घर से ही कुछ शो बनाने की पहल की है। इससे कलाकारों को भी धन राशि मिलती रहेगी और चैनल को भी कुछ न कुछ फ्रेश कंटैंट मिलता रहेगा। ऐसे ही दो कलाकार हैं भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया जो अपने घर से ही कलर्स चैनल के लिए ‘हम तुम और क्वारंटाइन’ नाम का एक कॉमेडी शो तैयार कर रहे हैं। जिसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे हो रहा है। भारती कहती है-‘’ ये शो दर्शकों को पसंद आ रहा है। लेकिन इसे बनाने में कितनी मेहनत और चुनौती है वह हम ही जानते हैं। क्योंकि हमारे पास न तो स्टूडियो जैसे कैमरा हैं और न वैसी लाईट्स और न ही इतने लोग जो अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए अलग अलग मोर्चे संभाल लें।“ भारती यह भी कहती है-“मैं और हर्ष अपने सभी काम साझा कर लेते हैं। जैसे मैं खाना बनाती हूँ तो हर्ष घर की साफ सफाई में मदद कर देता है। ऐसे ही शो की शूटिंग के दौरान मैं जहां दोनों के मेकअप और ड्रेस आदि का ख्याल करती हूँ तो स्क्रिप्ट का भी काम मैं ही देख लेती हूँ। जबकि हर्ष शूटिंग के दौरान निर्देशन और कैमरामैन का काम हर्ष निभाता है।