खिचड़ी और साराभाई की वापसी


टीवी चैनल्स को अब शायद यह लगने लगा है कि यह लॉकडाउन पीरियड 14 अप्रैल के बाद भी चल सकता है। अन्यथा यदि लॉकडाउन हट भी गया तो मुंबई में शूटिंग की इजाजात एक दम नहीं मिलेगी। इसीलिए दूरदर्शन सहित सभी मनोरंजन चैनल्स अपने यहाँ पुराने हिट शो की जमकर वापसी कर रहे हैं। दूरदर्शन ने जहां अपने हिट सीरियल ‘देख भाई देख’ और ‘जंगल बुक’ को शुरू करने की घोषणा की है। वहाँ स्टार भारत ने ‘भुला दें डर, खुश रहें घर पर’ के अपने स्लोगन के तहत ‘खिचड़ी’ को सुबह 11 से 12 और ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई’ को सुबह 10 से 11 बजे का समय दे दिया है। जिनका प्रसारण रविवार से सोमवार सप्ताह में सातों दिन जारी रहेगा। इन दोनों सीरियल ने कॉमेडी के नए अंदाज को पेश कर जबर्दस्त लोकप्रियता पाई थी। ‘खिचड़ी’ में जहां सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता और जे डी मजीठिया प्रमुख भूमिका में हैं। वहाँ ‘साराभाई’ में सतीश शाह, रत्ना पाठक, रूपाली गांगुली, सुमित राघवन और राजेश कुमार हैं। यहाँ दिलचस्प है कि ‘खिचड़ी’ से जहां सुप्रिया पाठक की वापसी होगी वहाँ ‘साराभाई से उनकी बहन रत्ना पाठक शाह की यानि दोनों बहनें हर रोज 10 से 12 बजे के समय में साथ साथ एक ही चैनल पर आएंगी। सुप्रिया कहती हैं-‘’ऐसे क्वारंटाइन के समय में हम अपने दर्शकों को चिंता मुक्त करके खुशी देना चाहते हैं।‘ उधर इन दोनों सीरियल के निर्माता जे डी मजीठिया बताते हैं- “हमारा सौभाग्य है कि पीएम नरेन्द्र मोदी भी ‘खिचड़ी’ को पसंद करते रहे हैं। मैं जब भी उनसे मिला तो वह हँसते हुए पूछते हैं –खिचड़ी कब पक रही है।“