भाभी जी घर पर हैं और रहेंगी


कोरोना वायरस के कारण टीवी सितारे भी अपने अपने घरों में रहकर जहां अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। वहाँ लोगों को विभिन्न संदेश देकर अपने दिल का हाल भी सुना रहे हैं। एंड टीवी के सर्वाधिक लोकप्रिय सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी यानि अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने तो जहां जनता कर्फ़्यू के दिन अपनी बालकनी में खड़े होकर खूब घंटियाँ बजाईं, वहाँ पीएम मोदी के फैसलों का भी समर्थन किया। शुभांगी ने बाद में लॉकडाउन होने पर भी कहा –“जी हाँ भाभी जी घर पर हैं और घर पर रहेंगी।“ अपने प्रशंसकों और दर्शकों को भी शुभांगी ने यह संदेश दिया कि कोरोना को हल्के में लें, इसकी गंभीरता को समझें और घर पर ही रहें। उधर इस सीरियल की दूसरी भाभी अनीता यानि अभिनेत्री सौम्या टंडन कहती हैं –“मैं लगातार घर पर ही हूँ। सिर्फ सुबह दूध के पैकेट्स लेने के लिए दरवाजा खोलती हूँ । मैंने बाहार से खाना मंगवाना भी बिलकुल बंद कर दिया है। इस दौरान राशन के कुछ जरूरी सामान लेने के लिए मुझे यदि एक दो बार बाहर जाना पड़ा तो मास्क लगाकर और हाथों में दस्ताने पहनकर गयी। साथ ही घर लौटकर तुरंत अच्छे से साबुन और सेनेटाईजर से हातों को धो लिया। हालांकि लॉकडाउन के चलते जिम और वॉकिंग जरूर छूट गयी है। लेकिन मैं रोज सुबह उठकर योग कर लेती हूँ और अपने कुछ वीडियो अपलोड करती हूँ। मैं सभी से कहूँगी कोरोना के खतरों को समझें और इस मामले में जरा भी लापरवाही न बरतें।“