अंबेडकर पर एक और सीरियल


पिछले कुछ समय से एंड टीवी पर बाबा साहब अंबेडकर को लेकर एक सीरियल ‘एक महानायक डॉ बी आर अंबेडकर’ पहले ही चल रहा है। लेकिन अब संविधान निर्माता अंबेडकर की 129 वीं जयंती पर स्टार भारत ने भी एक सीरियल ‘डॉ बाबा साहब अंबेडकर- एक महामानव की महागाथा’ शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसे स्टार भारत ने सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे का प्रसारण समय दिया है। असल में यह सीरियल पहले मराठी में बना था और इसका प्रसारण स्टार प्रवाह पर हुआ था। लेकिन अब इसे हिन्दी में डब करके नए सिरे से हिन्दी में प्रसारित किया जाएगा। सीरियल डॉ अंबेडकर के उस संदेश को प्रमुखता से दिखाएगा, जिसमें अंबेडकर कहते थे-“एक धनवान आदमी हमारी स्वतन्त्रता, धन और सम्मान आदि तो छीन सकता है। लेकिन हमारी शिक्षा नहीं।“ सीरियल में अंबेडकर की भूमिका कर रहे अभिनेता सागर देशमुख कहते हैं- मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ, धन्य समझता हूँ कि मुझे इस प्रेरणा दायक नायक का रोल करने का मौका मिला।