एकता कपूर आज भी टीवी सीरियल दुनिया की ‘क्वीन’ बनी हुई है। सीरियल में काम करने वाले कलाकार नए हों या पुराने सभी एकता कपूर के साथ बार बार काम करना चाहते हैं। इन दिनों एकता का ‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल प्रसारित हो रहा है। जिसमें हाल ही में एक नए करेक्टर राखी के रूप में अभिनेत्री पारुल चौधरी ने एंट्री की है। पारुल इससे पहले ‘दिव्य दृष्टी’ सीरियल में काम कर रही थी। राखी कहती है-मैंने एकता कपूर के साथ 12 साल पहले ‘कयामत’ सीरियल में एक केमिओ किया था। लेकिन उसके बाद मुझे अब इतने लंबे अंतराल के बाद फिर से एकता के साथ काम करने का मौका मिला है। इससे मैं बहुत खुश हूँ। यूं पिछले 12 बरसों में मैंने कई सीरियल किए लेकिन मुझे सभी में नेगेटिव किरदार मिले। पर अब मुझे पॉज़िटिव किरदार मिला है। मैं इसमें अभिनेता कुणाल ठाकुर की माँ बनी हूँ। दिलचस्प यह है कि मेरी और कुणाल की उम्र बराबर है जबकि वह सीरियल में मेरा बेटा है।“
12 साल बाद मिला एकता का साथ