‘महाराज की जय हो’ जल्दी में शुरू हुआ


इन दिनों तमाम शूटिंग बंद होने के कारण अब अधिकतर सीरियल्स के पूर्व प्रसारित एपिसोड का प्रसारण शुरू हो गया है। जो नए सीरियल मार्च में शुरू होने वाले थे वे भी फिलहाल रोक दिये गए हैं। लेकिन इस सबके बावजूद स्टार प्लस ने हाल ही में एक नया सीरियल ‘महाराज की जय हो’ शुरू करके सभी को हैरत में डाल दिया है। ज़ाहिर है जब सीरियल की शूटिंग ही नहीं हो पा रही तो इस सीरियल को इन दिनों में क्यों लॉंच किया गया और अब इसके नए एपिसोड कहाँ से आएंगे। असल में ‘महाराज की जय हो’ एक ऐसा सीरियल है, जिसका प्रसारण पिछले वर्ष से लगातार टलता जा रहा था जबकि इसके अधिकतर एपिसोड चैनल के पास बनकर तैयार पड़े थे। अब जब नया कुछ नहीं है तो ‘महाराज की जय हो’ को जल्द बाज़ी में ही गत 23 मार्च को शुरू कर दिया गया। इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे के समय में हो रहा है। यह सीरियल साइंस फिकशन के रंग में एक कॉमेडी है। जो दर्शको को आज के आधुनिक युग के पात्रों को महाभारत काल में ले जाएगा। जहां हस्तिनापुर में महाराज धृतराष्ट्र के शासन में शकुनि से गांधारी तक कई पात्र मिलेंगे। सीरियल में सत्यजीत दुबे,राजेश कुमार, निटेश पांडे, मोनिका केस्टेलिनो, रिया शर्मा, अश्वनी मुशरान और आकाश दाभाडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।