सब टीवी पर ‘मैडम सर’
महिला पुलिस अधिकारी को लेकर सब टीवी के एक सीरियल ‘एफआईआर’ ने कभी अच्छी ख़ासी लोकप्रियता पाई थी। शायद इसीलिए सोनी सब ने एक बार फिर महिला पुलिस को लेकर एक नया सीरियल दिखाने का फैसला किया है। लेकिन इस बार इस सीरियल में किसी एक नहीं बल्कि चार चार महिला पुलिस कर्मियों की दास्तान दिखाई जाएगी। इस सीरियल का नाम है- ‘मैडम सर’, जिसका प्रसारण 24 फरवरी से रात 10 बजे के समय में होगा। पिछले कुछ बरसों में सब टीवी ने कई नए नए किस्म के सीरियल शुरू किए पर उनमें से अधिकतर फ्लॉप होते रहे। यह निश्चय ही चैनल के लिए निराशाजनक है। लेकिन अपने पुराने एक सुपर हिट सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बदौलत ही यह चैनल चल रहा है। अब ‘मैडम सर’ को दर्शक पसंद करते हैं या नहीं यह तो बाद में पता लगेगा। हालांकि सीरियल की टैग लाइन है-‘’कुछ बात है क्योंकि जज़्बात है’’। चैनल का कहना है कि ‘मैडम सर’ पुलिसगिरि को लेकर लोगों की सोच बदलेगा। चार बेहतरीन पुलिस अधिकारी हसीना मलिक, करिश्मा सिंह, संतोष शर्मा और पुष्पा सिंह, सामाजिक मुद्दों को सुलझाने के साथ कुछ सबक भी सिखाएंगी। लखनऊ की पृष्ठ भूमि पर बने इस सीरियल में इन महिला पुलिस कर्मियों की भूमिका गुल्की जोशी, युक्ति कपूर, भाविका शर्मा और सोनाली नाईक निभा रही हैं।