मलाइका 20 साल पहले मेरी स्टूडेंट थी- टेरेंस
मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ समय से अपने काम की जगह, अपने अर्जुन कपूर के साथ रोमांस के लिए ज्यादा चर्चित है। लेकिन अब एक अंतराल के बाद फिर से टीवी शो में जज के रूप में आकर, उसने अपने काम के लिए सुर्खियां बटोरने की तैयारी की है। यूं तो मलाइका जज के रूप में पहले भी कई शो कर चुकी है लेकिन इस बार मलाइका जिन और सेलेब्रिटी के साथ जज बनकर आ रही हैं, उनका नाम है-टेरेंस लुईस और गीता कपूर। शो का नाम है- ’इंडियाज़ बेस्ट डांसर’। जिसका प्रसारण जल्द ही सोनी चैनल पर होगा। यहाँ दिलचस्प यह भी है मलाइका कुछ बरस पहले लुईस की छात्रा थी। लेकिन इस बार यह पहला मौका होगा जब गुरु और शिष्या दोनों साथ जज बनकर आ रहे हैं। यह शो ‘सुपर डांसर’ की तरह होगा लेकिन इसमें छोटे बच्चों की जगह 15 से 30 साल के किशोर-युवा प्रतियोगी बनेंगे। टेरेंस कहते हैं- मलाइका 20 साल पहले मेरी स्टूडेंट होती थी। लेकिन जब भी ग्लेमर और डांस की बात आती है तो मलाइका एक सच्ची दीवा बनकर सामने आती है। मलाइका 20 साल पहले जितनी खूबसूरत थी उतनी आज भी है।“ उधर मलाइका कहती है –मैं इस शो की शुक्रगुजार हूँ कि आज मैं उन्हीं के साथ जज बनकर बैठूँगी जिनसे मैं कभी डांस सीख रही थी।“