डिज्नी चैनल पर ‘मीरा- रॉयल डिटेक्टिव’

                 


 डिज्नी चैनल पर ‘मीरा- रॉयल डिटेक्टिव’


जासूस और जासूसी दुनिया पर अब तक पहले भी कई सीरियल बन चुके हैं। लेकिन अब इसी विषय पर एक बिलकुल अलग अंदाज का सीरियल देखने को मिल सकेगा। यह सीरियल जहां राजसी-शाही दुनिया पर है, वहाँ यह एक एनिमेटिड शो है। जलपुर की पृष्ठभूमि पर बना ‘मीरा-रॉयल डिटेक्टिव’ नाम का यह काल्पनिक सीरियल रहस्य और रोमांच के नए सफर पर ले जाएगा। इसकी कहानी भारत की संस्कृति और परंपरा से ही प्रेरित है। जिसमें महारानी शांति, मीरा को शाही जासूस नियुक्त करती हैं। मार्च से डिज्नी पर शुरू होने वाले इस शो को कई जाने माने कलाकारों ने अपनी आवाज़ दी है। जिसमें मीरा के लिए तो 16 बरस की एक नयी कलाकार लीला लेडनीर की आवाज़ है। वहाँ ऑस्कर प्राप्त सुप्रसिद्द फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ की अभिनेत्री फ्रेड़ा पिंटों ने महारानी शांति के लिए अपने स्वर प्रदान किए हैं। यूं अन्य प्रमुख विभिन्न किरदारों के रूप में आसिफ मांडवी, अपर्णा नंचेरला, जमीला जमील, काल पेन और उत्कर्ष अंबुदकर की आवाज़ रहेगी।