बिग बॉस में अदनान सामी
जाने माने गायक अदनान सामी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी पदमश्री जैसा नागरिक सम्मान मिलने पर। अब अदनान की चर्चा इसलिए हो रही है कि वह हाल ही में अपने परिवार के साथ ‘बिग बॉस’ के सेट पर पहुंचे। असल में एक अंतराल के बाद अदनान फिर से अपने म्यूजिक एल्बम से अपनी वापसी कर रहे हैं। उनके इस नए गीत का नाम है-‘तू याद आया’। जिसे टी सीरीज़ ने लॉंच किया है। अदनान इसके प्रमोशन के सिलसिले में ही ‘बिग बॉस’ हाउस पहुंचे थे। बता दें अदनान अपने ‘मुझको भी तू लिफ्ट करा दे’ और ‘तेरा चेहरा’ जैसे म्यूजिक एल्बम से यकायक लोकप्रिय हो गए थे। अदनान कहते हैं –मुझे खुशी है कि भूषण कुमार के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। इस बार फिर उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। उधर जब अदनान अपनी बीवी रोया सामी खान और ढाई साल की बेटी मेदिना के साथ ‘बिग बॉस’ में गए तो सलमान खान के साथ उन्होंने खूब गपशप की। अदनान ने सलमान से कहा भाई तुम भी अब शादी कर लो, मैं तो तीन बार कर चुका हूँ।