सौरभ खोलेंगे रेस्टोरेंट
सौरभ राज जैन एक ऐसे कलाकार हैं जो अब तक कई धार्मिक सीरियल में अपने विशिष्ट अवतारों में अवतरित होते रहे हैं। ‘देवों के देव महादेव’ और ‘जय श्रीकृष्ण’ में सौरभ जैन विष्णु बने तो ‘महाभारत’ में कृष्ण और ‘महाकाली’ में भगवान शिव। यूं तो सौरभ ने और भी कई रोल किए हैं लेकिन धार्मिक सीरियल में इन्हें ज्यादा लोकप्रियता मिली। अब यही सौरभ जल्द अपना एक रेस्टौरेंट खोलने की योजना बना रहे हैं। असल में यह ख्याल सौरभ के मन में तब आया जब पिछले दिनों उन्होंने सोनी चैनल के सीरियल ‘पटियाला बेब्स' में शेफ की भूमिका मिली। सौरभ बताते हैं-‘’ जब इस शो में मुझे शेफ का रोल निभाने के लिए चुना गया, तो मैं बेहद उत्साहित हुआ क्योंकि कुकिंग मेरा जुनून है। अब मुझे कुकिंग से इतना प्यार हो गया है कि मैं भविष्य में अपना खुद का रेस्टोरेंट खोलना चाहता हूं।“ सौरभ यह भी कहते हैं- "खाना बनाना ऐसी कला है, जो मैंने अपनी जिंदगी के शुरुआती दौर में ही सीख ली थी। यह कला मुझे अपने मुंबई के संघर्ष के दिनों में काफी काम आई।“ बता दें सीरियल ‘पटियाला बेब्स’ में मिनी (अशनूर कौर) ने भी अपना रेस्टौरेंट खोला है।