मैं खुद आधी गुजराती हूँ - महिमा
कलर्स चैनल पर चल रहे सीरियल ‘शुभारंभ’ में रानी की भूमिका कर रही महिमा मकवाना सीरियल में अपनी शादी की ड्रेस और गहनों को पहनकर खुशी से झूम सी रही है। महिमा इस सीरियल में गुजराती बहू बनी है। जिसकी शादी के लिए महिमा ने जो प्रचलित शादी की पोशाक ‘घरचोला’ पहनी वह गुजराती परिवारों के सांस्कृतिक मूल्यों में खास मायने रखती है। महिमा कहती है- “मैं खुद आधी गुजराती हूँ। इसलिए ‘घरचोला’ के महत्व को समझती हूँ। मैं पहली बार गुजराती बहू का किरदार कर रही हूँ। मैंने जब वह चोला पहना तो मुझे बहुत अच्छा लगा, मेरा ‘घरचोला’ देखने में हल्का सा लगता है। लेकिन मेरे उस घरचोले का वजन पूरे 25 किलो है। सफ़ेद और हरे रंग के घरचोले पर लाल रंग के दुपट्टे का का कंबिनेशन भी गज़ब का है। ऊपर से उसके साथ गुजराती गहने पहनने का खूबसूरत एहसास मुझे हमेशा याद रहेगा।“