क्या भव्य सीरियल बंद होंगे ?
टीवी की दुनिया में जिस तरह एक से एक भव्य सीरियल बड़ी बड़ी फिल्मों को मात देते देते हैं, क्या अब यह सब इतिहास बन जाएगा और अच्छे कंटेन्ट वाले सीरियल कम हो जाएँगे। दरअसल यह आशंका सोनी, स्टार, ज़ी और कलर्स जैसी बड़े मनोरंजन चैनल के प्रमुखों ने हाल ही में व्यक्त की है। उनकी इस आशंका और चिंता का कारण यह है कि ट्राइ यानि ‘टेलिकॉम रेगुलेटरी अथौरिटी ऑफ इंडिया’ ने केबल बिल को कम करने को लेकर एक नई नीति प्रस्तुत की है। जिसके कारण लगभग सभी चैनल को अपना शुल्क कम करना होगा। इस नए आदेश का ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन’ ने जमकर विरोध किया और इसके लिए सभी चैनल के प्रमुखों ने एक मंच पर आकार कहा कि इससे टेलीविज़न उद्योग का भविष्य जटिल हो जाएगा। आईबीएफ के अध्यक्ष और सोनी पिक्चर्स के प्रमुख एन पी सिंह कहते हैं-ट्राइ ने अपनी स्थापना के 15 साल में शुल्क को लेकर 36 आदेश पारित किए हैं। इससे हमको बेहतर और टिकाउ व्यवस्था और रणनीति बनाने में मुश्किलें आती हैं। इससे कार्यक्रमों के कंटैंट में कमी आने के साथ रोजगार और आर्थिक वृद्दि बुरी तरह से प्रभावित होगी। उधर स्टार इंडिया के प्रमुख उदय शंकर भी कहते है- इस तरह के कदम से दर्शकों का नुकसान होगा, दर्शकों को अच्छे सीरियल कम मिल पाएंगे और छोटे चैनल भी बंद हो जाएँगे। ज़ी टीवी नेटवर्क के प्रमुख पुनीत गोयनका भी अपने प्रतिस्पर्धा चैनल के प्रमुखों की बात पर मुहर लगाते हुए कहते हैं- इन नए नियमों से चैनल के ग्राहकों को फायदा होने की जगह नुकसान ही होगा।“ अब देखना यह है कि आईबीएफ के इस विरोध और सभी चैनल प्रमुखों के साथ आने से ट्राइ का अगला कदम क्या होगा।