खुश हैं सुधीर पांडे
प्रदीप सरदाना
सुधीर पांडे टीवी और सिनेमाई दुनिया के एक ऐसे कलाकार हैं जिनके खाते में एक से एक बेहतरीन सीरियल और फिल्म हैं। अस्सी के दशक में ‘बुनियाद’ और ‘कालाजल’ जैसे सीरियल से सुर्खियों में आए सुधीर पांडे की अभिनय यात्रा का सुहाना सफर आज भी पुराने उत्साह और उमंग के साथ जारी है। सुधीर पांडे इन दिनों सोनी चैनल के लीक से हटकर बने सीरियल ‘इशारों इशारों’ में दादा जी की अहम भूमिका में हैं। कुछ समय पहले फिल्म ‘टॉइलेट एक प्रेम कथा’ में किए गए अपने रोल के लिए भी इनको काफी सराहना मिली थी। हाल ही में पांडे जी से मुलाक़ात हुई तो वह काफी खुश नज़र आए। सुधीर पांडे बताते हैं- “मैंने अब तक सैंकड़ों सीरियल किए लेकिन कुछेक सीरियल ही ऐसे होते हैं जिनको करके दिल से खुशी मिलती है। ऐसे सीरियल में जहां में पूर्व प्रसारित ‘अमानत’, हम साथ आठ हैं’, ‘ये शादी नहीं हो सकती’ और ‘बेलन वाली बहू’ का नाम ले सकता हूँ तो इन दिनों चल रहे ‘इशारों इशारों में’ काम करके भी बहुत खुशी मिल रही है। क्योंकि यह एक ऐसा पहला सीरियल है जो मूक और बधिर लड़के लड़की की प्रेम कहानी को लेकर बना है। जबकि इस तरह के पात्रों को लेकर सीरियल बनाने से निर्माता कुछ दूर ही रहते हैं।“